Wednesday, 21 September 2016

भेड़ चाल



यह बुदबुदाती ख्वाइशों को रौंधते कदम,
अपनी ही कब्र की ओर अग्रसर |
विराम इन्हें दे कोई सपनों की डोर, 
खड़े हैं यह ख़ुदकुशी के तट पर ||

मन मस्तिष्क का टूटता परस्पर मेल,
न जूं रेंगी हिदायतों की, न काम ए गोपाल गिरधर |
हताश ह्रदय, बिखरा पड़ा क़दमों में, 
महत्वाकांक्षाएं छोड़ गई ठुमकती, रुख मोड़कर ||

धुन्दलाता सूर्य फीका सा, अस्त हुआ,
प्रतीत हुआ भेड़ का मुख, जहाँ होता था इंसान का सर कल तक |
दिशाहीन होकर दिशा में बहते जा रहे, 
किनारे आज तक कोई पहुँचा नहीं, परंतु जा रहे सभी किनारे पर ||

















Image source - Jagran

No comments:

Post a Comment